रेवदर: रेवदर के मंडार में हाईवे सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीण भड़के, मांग पूरी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
Reodar, Sirohi | Sep 17, 2025 रेवदर के मंडार में पुलिस थाना से तिराहा डिसा रोड तक काडंला हाईवे पर जर्जर हुई सड़क को लेकर ग्रामीण होली चौक पर धरने पर बैठ गए और ग्रामीणों ने बताया कि पिछले काफी समय से यह सड़क टूटी पड़ी है जिसको लेकर दो दिन पहले ही प्रशासन को उल्टी मेटल भी दिया था अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया है जिसे लेकर फिर धरने पर बैठे हैं और धरना प्रदर्शन किया