रतलाम: नामली में 'लव जिहाद' का मामला सामने आया, बजरंग दल ने किया खुलासा, पुलिस कर रही कार्रवाई
Ratlam, Ratlam | Nov 11, 2025 रतलाम, समीपस्थ गांव नामली में लव जेहाद का मामला सामने आया है,जिसमें आरोपी मुस्लिम युवक एक नाबालिग स्कूली बालिका को दोस्ती करने के लिए लगातार दबाव बना रहा था। लव जेहाद के इस खेल में युवक की बहन भी शामिल थी,जो लड़की को अपने भाई से सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव डालती थी। बजरंग दल ने इस लव जेहाद का खुलासा किया।