राजसमंद: विरवास गांव में अतिक्रमणकारियों ने किया राहगीरों पर हमला, सोने की चेन छीनी; जिला कलक्टर से कार्रवाई की गुहार #jansamasya
राजसमन्द के विरवास गांव में अतिक्रमणकारियों ने किया राहगीरों पर हमला, सोने की चेन छीनी; जिला कलक्टर से कार्रवाई की गुहार। राजसमन्द जिले की सरदारगढ़ तहसील के विरवास ग्राम पंचायत लोडीयाणा में अतिक्रमण और आपराधिक गतिविधियों के कारण ग्रामीण दहशत में हैं। समस्त ग्रामवासियों ने जिला कलक्टर को एक ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।