श्रीगंगानगर के गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह जी शाहिद में गुरु ग्रंथ साहिब की नई सुनहरी पालकी का हुआ आगमन
Shree Ganganagar, Ganganagar | Nov 30, 2025
श्रीगंगानगर गुरद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीद में गुरु ग्रंथ साहिब जी की नई सुनहरी पालकी का आगमन हुआ। रविवार शाम 5:00 बजे मिली जानकारी अनुसार पालकी की सेवा दिलदार सिंह बीर ने अपने पिता शेर अमीर सिंह की स्मृति में की। नगर कीर्तन हेतु तैयार यह पालकी विधिवत स्थापित की गई। गुरुद्वारा कमेटी ने दिलदार सिंह का सिरोपा भेंट कर सम्मान किया।