सिंगोली: नीमच-सिंगोली मार्ग पर मौत के बाद हंगामा, वीडियो बना रहे युवक पर भीड़ का गुस्सा
वायरल वीडियो– नीमच सिंगोली सड़क मार्ग पर मंगलवार को डंपर की चपेट में आए व्यक्ति की मौत के बाद दूसरा हंगामा पैदा हो गया। दर असल जाम में फंसा एक युवक ड्यूटी पर जाने में विलंब होने का कारण बताने के लिए जाम का वीडियो बना रहा था। तब ही एक युवक की मौत को लेकर हंगामा कर रही भीड़ ने उस युवक पर ही गुस्सा उतार दिया। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।