आज शौर्य दिवस के अवसर पर दमोह पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दमोह पुलिस शहर भृमण पर निकली,दमोह csp हरिराम पांडे के नेतृत्व में कोतवाली टी आई मनीष कुमार,asi राकेश पाठक पुलिस बल के साथ भृमण पर निकले,आज पुलिस शहर के घंटाघर,पठानी मोहल्ला,गढ़ी मोहल्ला, पुराना थाना सहित सभी चौराहा-तिराहों पर पुलिस बल तैनात हैं जो शहर में पैदल भृमण कर शांति व्यवस्था सुनिश्चित कर रही