छोटीसादड़ी: DST और थाना जलोदा जागीर की कार्रवाई में सोयाबीन भूसे में छिपाया गया 331 किलो 870 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त, दो गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशानुसार चल रहे “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत डीएसटी (जिला विशेष टीम) और थाना जलोदा जागीर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध डोडाचूरा जब्त किया है। पुलिस ने सोयाबीन के भूसे में छिपाकर ले जाया जा रहा 331 किलो 870 ग्राम डोडाचूरा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है।