चायल: बड़ी धन्नी में सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को बस ने रौंदा, मौत के बाद ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, पुलिस पहुंची
कौशाम्बी (संदीपन): मंगलवार सुबह करीब 10 बजे बड़ी धन्नी गांव में सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग की प्राइवेट बस की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और बस में तोड़फोड़ कर दी।