झालसा के निर्देश से वरिष्ठ नागरिकों को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने को लेकर शनिवार दोपहर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से स्थानीय वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर,कंबल वितरण व विधिक जागरुकता शिविर का आयेाजन किया गया। इस दौरान वृद्धाश्रम में निवास करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई व कंबल,दवा,फल बांटा गया।