नारायणपुर: नक्सलियों के कोर जोन अबूझमाड़ के 'तोके' में पुलिस ने खोला नया सुरक्षा और जन सुविधा कैम्प
नारायणपुर पुलिस ने अबूझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ‘‘तोके’’ में नया सुरक्षा एवं जन सुविधा कैम्प स्थापित किया है। यह वही इलाका है जिसे लंबे समय से माओवादी अपने सेफ जोन के रूप में इस्तेमाल करते रहे हैं। ‘‘माड़ बचाओ अभियान’’ के तहत खुला यह कैम्प न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त करेगा, बल्कि अबूझमाड़ के विकास की नई राह भी खोलेगा।