मऊगंज जिले के हनुमना जनपद अंतर्गत शासकीय प्राथमिक पाठशाला कोलही पांती मिश्रान जो एक झोपड़ी में पिछले जुलाई 2025 से संचालित हो रही है। पुराना विद्यालय भवन पूरी तरह से जर्जर है और यहां आसपास कोई मकान नही है इस वजह से जहां रात में पशु को बांधे जाता है वही इस विद्यालय को लगाया जा रहा है