मझौली: मड़वास थाने के महखोर में साहू और गुप्ता समाज के बच्चों में विवाद, दो घायल, मामला दर्ज
Majhauli, Sidhi | Nov 24, 2025 सीधी जिले के मझौली ब्लाक के मडवास थाने के महखोर में साहू एवं गुप्ता समाज के बच्चों में हुआ विवाद दो लोग बुरी तरह से घायल थाने में मामला दोनों पक्ष से हुआ पंजीबद्ध मेडिकल कराने के लिए थाना प्रभारी मडवास ने दोनों पक्षों को भेजा मझौली यह घटना सोमवार 8:30 बजे सुबह की बताई गई है जहां 12: बजे थाने पहुंच कर लिखाई गई रिपोर्ट