अटेर: अटेर के मसूरी गांव में ताल वाले हनुमान मंदिर पर राम सीता विवाह का धार्मिक अनुष्ठान आयोजित, कई संत रहे मौजूद
Ater, Bhind | Nov 10, 2025 अटेर के मसूरी गांव मे ताल वाले हनुमान मंदिर पर भगवान राम सीता का विवाह का धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम आज संपन्न हुआ जहां सबसे पहले भगवान राम का श्रंगार कर विधि विधान से पूजन किया गया इसके बाद गांव मे आने वाले सभी श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की भगवान राम सीता के विवाह को देखने के लिए दूर दराज से श्रद्धालु पहुंचे इस कार्यक्रम से क्षेत्र मे धार्मिक माहौल हो गया