रफीगंज: रफीगंज प्रखंड मुख्यालय में उत्तर कोयल नहर को लेकर धरना पर बैठे धरनार्थियों को महागठबंधन प्रत्याशी ने किया सम्मानित
उत्तर कोयल नहर के कुटकु डैम में फाटक लगाने एवं मगध के धरती पर पानी लाने की मांग को लेकर 10 महीनों से धरना पर बैठे धरनार्थियों शानिवार को महागठबंधन प्रत्याशी डॉ गुलाम शाहिद ने सम्मानित किया गया। धरना का अध्यक्ष अहमद रजा खान उर्फ लड्डू खान ने बताया कि 10 महीनों से रफीगंज प्रखंड मुख्यालय पर धरना पर बैठे हैं। शनिवार संध्या 5 बजे किसानों ने समस्याओं को बातया।