अजीतमल: अयाना में 12 वर्षीय बालक रहस्यमय तरीके से लापता, परिजनों में दहशत का माहौल, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी
अयाना थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा डंडा में 12 वर्षीय बालक के अचानक लापता होने से पूरे परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। भानू प्रकाश पुत्र मन्नू सिंह ने अपने छोटे भाई अविलाक के गायब होने की सूचना अयाना पुलिस को दी है। भानू प्रकाश के अनुसार, अविलाक 26 नवंबर 2025 को किसी कार्य से अयाना बाजार आया था, परंतु देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई। परिवारजनों