चाईबासा: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
चाईबासा। बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज देशभर के तीर्थस्थलों में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। गंगा, यमुना और अन्य पवित्र नदियों के घाटों पर सुबह से ही स्नान और पूजा-अर्चना का सिलसिला शुरू हो गया। वही चाईबासा के रोरो नदी घाट पर आठ बजे तक लोगों ने स्नान कर दान किया।