नाला: नाला सीएचसी, आंधारसोला समेत कई जगहों पर परिवार कल्याण दिवस मनाया गया, उत्कृष्ट प्रतिभागी पुरस्कृत
Nala, Jamtara | Nov 11, 2025 नाला सीएचसी ,आंधारशोला सहित विभिन्न जगहों में परिवार कल्याण दिवस मनाया गया| मंगलवार अपराह्न 3 बजे तक कार्यक्रम संचालित रहा| आंधारशोला में आयोजीत कार्यक्रम की अध्यक्षता सहिया साथी बबीता भुंई ने की। इस अवसर पर नवदंपति, किशोरियों तथा महिलाओं के बीच परिवार नियोजन विषयक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया| वहीं उत्कृष्ट लाभार्थी को पुरस्कृत किया गया|