गोइलकेरा: गोईलकेरा के गुलरुवां गांव के पास जंगल में हाथियों के झुंड का प्रवेश, ग्रामीणों ने खदेड़ा
पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोईलकेरा प्रखंड की तरकटकोचा पंचायत के गुलरुवां गांव से सटे जंगल में शुक्रवार सुबह आठ बजे हाथियों का झुंड प्रवेश कर गया। जिससे स्थानीय ग्रामीण काफी परेशान हो गए। गांव में हाथियों का झुंड ना आ जाए इसे लेकर ग्रामीणों ने सतर्कता बरतते हुए हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खरीदने में जुट गए।