बानो: बड़काडुईल गांव में ईद मेले का आयोजन, जदुरा नृत्य का हुआ शानदार प्रदर्शन
Bano, Simdega | Nov 9, 2025 बानो के बड़काडुईल के नवागांव में ईंद मेला का आयोजन रविवार को आयोजित किया गया, सर्वप्रथम पहान पुजार द्वारा विधिवत पुजा अर्चना किया गया एवं ईंद झंडा का झंडोत्तोलन किया गया एवं गांव घरों एवं समाज के सुख समृद्धि की कामना की, तत्पश्चात इस दौरान विभिन्न गांवों के जदुरा नृत्य टीम द्वारा शानदार जदुरा नृत्य पेश किया तथा लोक संस्कृति की झलक देखने को मिला।