मानपुर: ग्राम भरौली में अज्ञात व्यक्ति ने किसान के धान के पैरा में लगाई आग, किसान की सतर्कता से घर में आग लगने से बचा
Manpur, Umaria | Nov 29, 2025 ग्राम पंचायत बचहा के भरौली गांव मे किसी अज्ञात व्यक्ति ने किसान जयलाल जायसवाल पिता हीरालाल जायसवाल द्वारा अपने मवेशियों के लिए रखे गए धान के पैरा मे आग लगा दी।इस वारदात मे काफी मात्रा मे धान का पैरा जल गया वहीं किसान की सूझबूझ और सतर्कता से न केवल बगल मे स्थित घर मे आगजनी की बड़ी घटना टल गई।वहीं घटना की रिपोर्ट चौंकी अमरपुर मे की गई है।