जबलपुर: मॉडल हाई स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय गीता दिवस पर 1100 बच्चों ने किया गीता पाठ, प्रशासनिक अधिकारी भी हुए शामिल
अंतरराष्ट्रीय गीता दिवस के अवसर पर शाशन के निर्देशानुसार सभी महाविद्यालय,सरकारी कार्यालयो में गीता के 15 अध्याय के वाचन के निरेदश पर सोमवार सुबह 11 बजे मॉडल हाई स्कूल में गीता पाठ के 15वें अध्याय का वाचन किया गया।जिसमें आये हुए बटुकों ने वाचन करते हुए स्कूल में मौजूद 1100 छात्र छात्राओं शहर के उपस्तिथ नागरिको और प्रशाशनिक अधिकारीयो को गीता का सार बताया।