धर्मशाला: टीबी हारेगा, कांगड़ा जीतेगा अभियान तेज, धर्मशाला ब्लॉक बना पहला क्षेत्र, टीबी रोगियों को मिली पोषण कीट
उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने टीबी हारेगा कांगड़ा जीतेगा अभियान के तहत धर्मशाला विकास खंड में टीबी रोगियों को पोषण किट भेजने वाले वाहन को रवाना किया, उन्होंने बताया कि धर्मशाला पहला ब्लॉक है जिसने 15वें वित्त आयोग के धन से पोषण किटें उपलब्ध कराई हैं, पोषण सहायता से टीबी रोगियों के उपचार पूरा करने की दर बढ़ती है।