नैनपुर: ग्राम अतरिया में नदी से मोटर निकालते समय करंट लगने से पति-पत्नी की मौत, पुलिस जांच में जुटी
Nainpur, Mandla | Nov 19, 2025 पिंडरई चौकी अंतर्गत ग्राम अतरिया निवासी राधेलाल मार्सकोले एवं उनकी पत्नी सीमा मार्सकोले थावर नदी के किनारे खेत मे लगे मोटर पंप से करंट लगने से मौत हो गई। बताया गया कि दोनों नदी से मोटर निकाल रहे थे। उसी दौरान करंट प्रवाहित हो गया और दोनों की मौत हो गई। सूचना पर चौकी पिंडरई चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।