मोरवा: निकसपुर पंचायत में 11 दिवसीय राधे कृष्ण महायज्ञ के लिए हुआ भूमि पूजन, लिया गया संकल्प
निकसपुर पंचायत के वीर भूमि कैंपस में 11 दिवसीय राधे कृष्ण महायज्ञ को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। बताया जाता है कि मुखिया संजू सक्सेना और उसके पति अरुण सक्सेना के द्वारा भूमि पूजन कर संकल्प लिया गया ।वृंदावन से आए पुरोहितों के द्वारा अनुष्ठान संपन्न कराया गया।