गुन्नौर: गांव कादराबाद के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, एक युवक की मौत और एक घायल
जुनावई थाना क्षेत्र के मेरठ बदायूं नेशनल हाईवे पर गांव कादराबाद के समीप रविवार शाम करीब 7 बजे तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में जनपद बदायूं के उसैत थाना क्षेत्र के गांव नगलिया दुगानी निवासी जितेंद्र कुमार की मौत हो गई। जबकि उसका साथी अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पिकअप चालक पिकअप को लेकर मौके से फरार हो गया।