कांकेर: जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम नारा व कोकड़ी में किया औचक निरीक्षण, अपूर्ण आवास जल्द पूरा करने की दी समझाइश
Kanker, Kanker | Nov 28, 2025 28 नवंबर दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे जिला पंचायत सीईओ हरेश मंडावी ने ग्राम नारा और कोकड़ी में पीएम आवास ग्रामीण योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने हितग्राहियों से बातचीत कर आवास निर्माण में देरी के कारण जाने, जिनमें धान कटाई के बाद निर्माण शुरू करने की बात कही गई। सीईओ ने सरपंच व सचिव को निर्माण सामग्री और राजमिस्त्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, साथ ही स्व-सहायत