कुर्था: कुर्था के फूलसाथर गांव के ग्रामीणों का ऐलान, 'स्कूल नहीं तो वोट नहीं', करेंगे वोट बहिष्कार
Kurtha, Arwal | Oct 31, 2025 कुर्था के फूलसाथर गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे स्कूल नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने गांव में पहले इस मांग को लेकर जुलूस निकाली। इसके उपरांत स्कूल के समक्ष आकर वोट बहिष्कार का बैनर लेकर वोट बहिष्कार करने की नारेबाजी की