निवाली: खेतिया नगर में सुगम यातायात के लिए नगर परिषद का अमला निकला, दुकानदारों को दी चेतावनी
खेतिया नगर की बेतरतीब यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु नगर परिषद खेतिया के अमले ने शहर मे भ्रमण कर दूकानों को व्यवस्थित कराया। सीएमओ ईश्वर महाले ने बताया की कलेक्टर ने नगर मे यातायात व्यवस्था सुचारु बनाने हेतु निर्देशित किया ताकि आमजनों को परेशानी न हो। इसी को दृष्टिगत रखते हुये नगर परिषद अमले द्वारा नगर में सतत भ्रमण कर चेतावनी दी जा रही है।