फरीदाबाद: ग्रेटर फरीदाबाद: एडोर स्मृति सोसाइटी में परीक्षा में कम नंबर आने पर छात्र ने 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की
एग्जाम में काम नंबर आने पर ईशा ने दसवीं मंजिल से कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली इशा दव स्कूल से 12वीं क्लास पास आउट थी और आपको बता JEE mains की पढ़ाई कर रही थी उसे एग्जाम को क्रैक ना कर पाने की वजह से लगातार में डिप्रेशन में चल रही थी जिसकी वजह से आज उसने दसवीं मंजिल से कूद कर अपनी जीव लीला समाप्त कर ली पुलिस ने सबको अपने कब्जे में लिया है