करेरा: करैरा पुलिस ने 20 पेटी देशी शराब, जिसकी कीमत ₹1 लाख है, स्विफ्ट डिजायर कार के साथ ज़ब्त की
करैरा थाना पुलिस को मुखिबर से 3 नबंवर को सूचना मिली कि बडोरा तरफ से एक सफेद कार में देशी शराब भरकर आ रही है सफेंद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार आती हुई दिखी उसी कार में बैठा हुआ अज्ञात व्यक्ति कार से उतरकर खेत में कूद कर भाग गया अज्ञात चालाक आरोपी का कृत्य धारा के 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अप.क्र.768/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया