वरला: सेंधवा में छापे में शराब नहीं मिली, ग्रामीणों ने आबकारी टीम को घेरा, मुखबिर की पहचान पर विवाद बढ़ा
Varla, Barwani | Nov 26, 2025 सेंधवा में छापे में नहीं मिली शराब, ग्रामीणों ने आबकारी टीम का किया घेराव, मुखबिर की पहचान को लेकर बढ़ा विवाद, अधिकारी ने निकाली रिवॉल्वर, ग्रामीण बोले क्या हम आतंकवादी है सेंधवा अंचल के ग्राम मोरदड में अवैध शराब की सूचना पर पहुंची आबकारी टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया। कार्रवाई के दौरान तीखी बहस हुई और अधिकारी द्वारा सर्विस रिवॉल्वर हाथ में लिए वीडियो वायरल।