धरियावद: धरियावद में चौधरी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न, विधायक थावरचन्द डामोर रहे सम्मिलित
कस्बे में रविवार को चौधरी कलाल समाज द्वारा दूसरे आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन समाज के सामाजिक मांगलिक भवन में सम्पन्न हुआ। जिसमें दस वर-वधू जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लेकर परणे सूत्र में बंधकर जीवन की शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत कस्बे के एक निजी रिसोर्ट से सामूहिक बिनोली यात्रा के साथ हुई है। MLA मौजूद रहे है।