हुसैनगंज: हुसैनगंज प्रखंड में बनाए गए दो आदर्श और एक पिंक मतदान केंद्र
हुसैनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर गुरुवार की सुबह 7 बजे से विधानसभा चुनाव को लेकर वोट डाले जाएंगे।जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।140 मतदान केंद्र में से उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू सलोनेपुर मतदान केंद्र 42 एवं 43 को आदर्श बूथ बनाया गया है।वहीं मतदान केंद्र 65 को उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाता टोला छाता में एक पिंक मतदान केंद्र बनाया गया।