नौतनवा: परसामलिक थाने पर आगामी पर्व दशहरा को लेकर पीस कमेटी की बैठक
परसामलिक थाना परिसर में बुधवार को 4 बजे थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार राय के नेतृत्व में आगामी पर्व दशहरा को लेकर सम्भ्रांत लोगों के साथ बैठक किया गया। बैठक के मुख्य नौतनवां उपजिलाधिकारी नवीन प्रसाद व सीओ अंकुर गौतम रहे।सभी लोगों को दशहरा पर्व मे दुर्गा पूजा पंडाल पर डीजे को शान्ति पूर्वक सलो आवाज में भक्ति गीत ही बजायेंगे।