मुरैना नगर: न्यू हाउसिंग कॉलोनी में निगम के कारण सड़क बनी मौत का जाल, जलभराव और गड्ढों से 5 साल से रुका जीवन
मुरैना की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सड़कें पाँच साल से जलभराव और गहरे गड्ढों की मार झेल रही हैं।बारिश न होने पर भी मार्ग तालाब जैसा दिखा।स्कूल वाहन,ई-रिक्शा और बाइक सवार रोज जोखिम लेकर गुजरते हैं।कई लोग गड्ढों में फिसलकर घायल भी हुए।स्थानीय निवासी कई बार नगर निगम और नेताओं से शिकायत कर चुके हैं,पर समस्या ज्यों की त्यों बनी है,अब कार्रवाई की उम्मीद जागी।