नेपानगर: देशभर में बाघ गणना शुरू, बुरहानपुर में मांसाहारी वन्यजीवों की संख्या अधिक, तीन चरणों में होगी निगरानी
बुरहानपुर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) और भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII) देहरादून की टीम इस माह देशभर में बाघों की गणना शुरू करने जा रही है। बुरहानपुर जिले में मांसाहारी वन्यप्राणियों की अधिक संख्या को देखते हुए यहां गणना तीन चरणों में की जाएगी। गणना का कार्य 18 दिसंबर से शुरू होगा, जिसके लिए जिले के सभी आठ रेंज नेपानगर,असीरगढ़, धूलकोट,बुरहानपुर,