पूर्णिया पूर्व: पूर्णिया में डायल 112 के कर्मियों ने खाद्य और उपभोक्ता मंत्री लेशी सिंह से अपनी मांगों को लेकर मुलाकात कर सौंपा मांगपत्र
आपात स्थिति में एक काल पर घटनास्थल पर पहुंचने वाले डायल 112 पुलिस गाड़ी के चालक हड़ताल पर हैं। डायल 112 के सभी 60 चालक बीते 2 सितंबर से ही हड़ताल पर हैं। मंगलवार को हड़ताल पर डटे लोग अपनी मांगों को लेकर खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह से मिले और अपनी 5 सूत्री मांगों को मंत्री के समक्ष रखा। मांगे न मानी जाने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी।