मनासा: नीमच-मनासा रोड पर सड़क हादसे में दो बाइकों की भिड़ंत, दोनों बाइक सवार गंभीर घायल
Manasa, Neemuch | Nov 10, 2025 रविवार देर रात नीमच मनासा रोड पर शासकीय अस्पताल के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।दो बाइको की आमने सामने जबरदस्त भिड़त में दो व्यक्ति गंभीर घायल हो गए ,सड़क हादसे में दशरथ नायक निवासी पिपलिया रावजी व कालु भील निवासी मालखेडा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों के सिर में गंभीर चोटे आई जिन्हें देर रात जिला अस्पताल नीमच रेफर किया गया ।