अरनोद: अरनोद के लुहारखाली में किसान की करंट लगने से हुई मौत, खेत में मोटर का स्विच ऑन करते समय हुआ हादसा, गांव में शोक की लहर
उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत लुहारखाली में शुक्रवार शाम खेत में सिंचाई के दौरान करंट लगने से एक युवा किसान की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय कान्तिलाल मीणा पुत्र मोहनलाल मीणा निवासी लुहारखाली के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल छा गया।जानकारी के अनुसार, कान्तिलाल शुक्रवार शाम लगभग पांच बजे अपने खेत पर फसल को पानी देने गए था