दुलमी: जमीरा पंचायत के बदाही टोला में मुखिया अमरुद निशा ने 63 केबीए ट्रांसफार्मर का फीता काटकर उद्घाटन किया, गांव में खुशी
Dulmi, Ramgarh | Nov 10, 2025 दुलमी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जमीरा पंचायत के बदाही टोला में सोमवार को 12 बजे दिन 63 केवीए ट्रांसफार्मर का रामगढ़ विधायक ममता देवी के निर्देशानुसार मुखिया अमरुद निशा ने फीता काटकर उद्घाटन किया ।