बांसी: गोल्हौरा थाना क्षेत्र के सेखुइया और अजगरा घाट गांव के सिवान में पराली की आग से 15 बीघा खड़ी फसल जली
गोल्हौरा थाना क्षेत्र के सेखुइया और अजगरा घाट गांव के सिवान में मंगलवार अपरान्ह लगभग 3:00 बजे पराली की आग से 15 बीघा धान की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। जिसमें विमल, राधेश्याम, असगर अली, राम अजोर, मनौव्वर, सुमेर,आल्हा, युसूफ, हरीश, संतलाल फूलचंद राकेश कुमार आदि की धान की खड़ी फसल खाक हो गई थाना प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले का पता लगाया जा रहा है।