अलवर: ओदरा गांव में बाजरे की कटाई के दौरान महिला को सांप ने डसा, अलवर अस्पताल से जयपुर किया गया रैफर
Alwar, Alwar | Sep 18, 2025 खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र के ओदरा गांव में बाजरे की कटाई के दौरान एक महिला को सांप ने दास लिया महिला के पति ने सांप को मार दिया जिसके बाद महिला को किशनगढ़ अस्पताल लेकर आए जहां से उसे अलवर जिला अस्पताल रायपुर कर दिया एवं गंभीर स्थिति के चलते यहां से भी जयपुर रैफर किया गया है