लालगंज: गड़बड़ा धाम में लाखों श्रद्धालुओं ने किया दर्शन, 2 महिलाओं का मंगलसूत्र कटने पर तहसीलदार ने प्रबंधक को सुनाई खरी-खोटी
हलिया के विंध्य कैमूर के आंचल में सुप्रसिद्ध गड़बड़ा धाम में अगहन शुक्ल पक्ष में लगे शहरहवा मेले में सोमवार शाम 4:00 बजे तक करीब डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं मां शीतला का दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन करने आई दो महिलाओं का सोने का मंगलसूत्र कटने से रो-रो कर बुरा हाल हो गया। तहसीलदार ने मंदिर प्रबंधक को बुलाकर खरी-खोटी सुनाते हुए सीसीटीवी से चेक करने को कहा।