नईसराय: सड़क किनारे खेल रही मासूम को कार ने कुचला, दो दिन बाद मामला दर्ज
नई सराय थानाक्षेत्र के सीहोर विजयपुरा रोड़ पर 6 साल की एक मासूम को कार से रौंदने का मामला सामने आया है। मामले की रिपोर्ट मंगलवार सुबह 9 बजे की गई। जबकि, घटना 23 नवंबर की बताई जा रही है। पंचबावड़ी निवासी अनिल जाटव ने पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक 23 नवंबर को उसकी बहु पूजा जाटव सीहोर गांव के पास बकरियां चरा रही थी।