फुल्लीडूमर: नगरडीह गांव में हर्ष फायरिंग के फरार आरोपियों के घर फुल्लीडुमर पुलिस ने चिपकाए कोर्ट के इश्तेहार
फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव में हर्ष फायरिंग को लेकर थाने में दर्ज एक मामले में पुलिस ने फरार आरोपियों के घर कोर्ट इश्तेहार चिपकाए। सोमवार की दोपहर 3 बजे थानाध्यक्ष गुलशन कुमार के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष शरद श्रीकांत, एएसआई वीरेंद्र श्रीवास्तव ने ढोल-नगाड़े के साथ गांव पहुंचकर ग्रामीण ब्रजेश कुमार एवं चिंटू कुमार के घर पर कोर्ट इश्तिहार चिपकाए।