बड़गांव: उदयपुर में ठेका कर्मियों की मांगों को लेकर उबाल, महाराणा भूपाल अस्पताल प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
उदयपुर। महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत ठेका कर्मियों ने वेतन, वर्दी, ड्यूटी समय और ईएसआई–पीएफ जैसे मुद्दों पर गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए अधीक्षक को ज्ञापन सौपा है।ठेका संघर्ष समिति, उदयपुर के प्रतिनिधि राजेश चौहान (अध्यक्ष, दैनिक वैतन मजदूर संघ – इंटक), दिनेश गुस्सर (अध्यक्षा, राष्ट्रीय ठेका मजदूर संघ–BMS) तथा अशोक कल्याणा.