मुरादाबाद: साइबर ठगों ने डिफेंस कैंटीन में माल सप्लाई कराने का झांसा देकर बुद्धिविहार निवासी व्यापारी से ₹7.43 लाख रुपये ठगे
साइबर ठगों ने डिफेंस कैंटीन में माल सप्लाई कराने का झांसा देकर बुद्धिविहार निवासी व्यापारी से 7.43 लाख रुपये ऐंठ लिए। बाद में फोन रिसीव करना भी बंद कर दिया। पीड़ित व्यापारी के बेटे की तहरीर पर मझोला पुलिस ने केस दर्ज किया है। शुभम अग्रवाल ने मझोला पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह और उनके पिता घरेलू उपयोग वाले सामान के थोक बिक्री का काम करते हैं।