फुल्लीडूमर: केंदुआर पेट्रोल पंप से नगरडीह मोड़ के बीच कारोबारी के वाहन से गिरी शराब, लोग हतप्रभ
अमरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर-शंभूगंज मार्ग में केंदुआर पेट्रोल पंप से नगरडीह मोड़ के बीच मुख्य सड़क पर बिखरे पड़े महुआ शराब से भरे दर्जनों पॉलिथीन को देख लोग हतप्रभ रह गए। इनमें से कितने ही पॉलिथीन वाहन से दबकर सड़क पर बह गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि शराब से भरे यह पॉलिथीन किसी शराब कारोबारी का है। जो बाइक से ले जाने के दौरान सड़क पर गिरकर बिखर गया।