चुरचु: पंचायत में चेक डेम सह सोलर लिफ्ट इरीगेशन का नव निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा
पंचायत में होने वाले चेक डेम सह सोलर लिफ्ट इरीगेशन का नव निर्माण कार्य जल्द ही शुरु की जाएगी यह हमारे पंचायत के लिए बहुत ही गौरवान्वित की बात है, इस से सिचाईं में हम सभी को राहत होगी: - ग्रामीण सिंचाई के क्षेत्र में भी हम अपने पंचायत को अलग पहचान दिलाएंगे:- मुखिया देवकी महतो आज दिनांक 5/ 11 /2025 दिन बुधवार को, हजारीबाग जिला के मुखिया संघ उपाध्यक है।