पिंड्रा: वाराणसी में किन्नर का वेश बनाकर घरों में लूट करने वाले आरोपियों को बड़ागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र की पुलिस ने किन्नर का बेस बनाकर नाचने गाने और मांगने के बहाने घरों में लूट की घटना को अनजान देने वाले दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसने बताया कि विगत दिनों बाबतपुर में एक घर में घुसकर महिला के कान के कुंडल को छीन लिया था। जिसकी शिकायत की जांच के दौरान दोनों अभियुक्तों कि गिरफ्तारी कि मुखबिर की सूचना के बाद हुई।